सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

किसानों के खातों में बीमा क्लेम की राशि का हुआ भुगतान, किसानों ने माना पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस का आभार*


बुरहानपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भेंट कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण किए जाने का अनुरोध किया था। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने कृषकों को वर्ष 2019-20 की बीमे क्लेम की राशि नहीं मिलने की समस्या से भी अवगत कराया था।


जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबंधित कंपनी के अधिकारियों को जल्द से जल्द राशि का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए थे। परिणामस्वरूप किसानों के बैंक खातों में राशि का भुगतान शुरू हो चुका है। किसानों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस का बारम्बार आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर जिले में वर्ष 2019-20 में यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत 18686 कृषकों द्वारा बीमा कराया गया था। वर्ष 2019-20 के बीमा क्लेम के अवधि समाप्त हुए दो माह से अधिक का समय व्यतीत चुका था परंतु कृषकों को  बीमा क्लेम की राशि नहीं दी गई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया था कि जिन कृषकों द्वारा वर्ष 2019-20 में बीमा कराया गया हैं उन्हें उनके क्लेम की राशि का भुगतान करने हेतु यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी को आदेशित करने का कष्ट करें जिससे कृषकों को बीमा क्लेम की राशि मिल सकें। परिणामस्वरूप किसानों के खातों में राशि का भुगतान किया जा गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...