खिरकिया। जनपद पंचायत सभागृह में मंगलवार को जनुसनवाई शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न समस्याओ व शिकायतों से संबंधित 8 आवेदन प्राप्त हुए।
जिसमें पट्टे सहित अन्य संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ। संबंधित विभागो केा कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के पश्चात एसडीएम रीता डेहरिया ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता सूची से संबंधित कार्यो को प्राथमिकता से किए जाने के लिए निर्देशित किया। जिसमें बताया कि मतदाता सूची का कार्य 8 से 15 फरवरी तक चलेगा। जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना व ़त्रुटि सुधार आदि कार्य किए जाऐंगे। इस दौरान स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यो से भी चर्चा की गई। इस दौरान तहसीलदार धर्मेन्द्र चैकसे, सीएमओ ए आर सांवरे, टीआई ज्ञानू जायसवाल, खिरकिया चौकी प्रभारी संदीप जाट, सीईओ शिवजी सोलंकी, मंडल अध्यक्ष गोलू राजपूत, संतोष कलम,सोनू तिवारी राजदीप शर्मा, आकाश चन्द्रवंशी जपं सदस्य दशरथ पटेल सहित अन्य मौजूद थे।