बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

अपना पॉवरलूम बुनकर कल्याण समिति ने मजदूरी बढ़ोतरी के साथ अतिरिक्त राशि देने की मांग रखी*


बुरहानपुर(मेह लका इकबाल अंसारी)  अपना पावरलूम बुनकर कल्याण  समिति बुरहानपुर के सभी पदाधिकारियों ने एक प्रस्ताव पारित किया इसमें बुरहानपुर के सभी पावरलूम मालिकों की समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पिछले दो वर्षों से बिजली यूनिट के भावों बेतहाशा वृद्धि हुई है और मंहगाई भी अधिक हुई है। इसलिए बुरहानपुर टेक्सटाइल्स ट्रेडस वैलफेयर एसोसिएशन से अनुरोध है किया है जिसमें नई मजदूरी 2021 की 3 रूपये प्रति मीटर के साथ 10 रूपये प्रति ताका अलग से दिया जाए।   अब 24.50 से बढाकर 27.50 नेट मजदूरी दी जाए, साथ ही साथ, टेपलेंथ, जो भी हो, मीटर के हिसाब से ताके कि मज़दूरी दी जाए। पावरलूम मालिकों की समस्याओं को देखते हुए वेफ्ट 60 काउंट के हिसाब से दे अगर कोस काउंट दिया जा रहा है तो उसकी घटती लूम मालिक से नहीं लिया जाए। मीटिंग में मोहम्मद इब्राहीम पापा सेठ ने एक प्रस्ताव रखा कि सभी आपस में तय करें की टैक्सटाइल्स मालिकों की  समस्या को लेकर भी विचार करना चाहिए। इस मीटिंग में अध्यक्ष अहकाम अंसारी, सचिव शरीफ़ बैग, कोषाध्यक्ष अनिस इस्माइल, इकबाल हुसैन अंसारी बाला, सईद मुकादम, करामत भाई, और अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...