हरदा । नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा कोरोना काल के बाद नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए हरदा नगर पालिका द्वारा संचालित नेहरू पार्क को खोलने के आदेश दिए।
हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा नगर पालिका से संचालित होने वाले नेहरू पार्क को शुरू कराया गया ताकि हरदा नगर में निवासरत नगर के लोगों के मनोरंजन हो सके। और पार्क में घूमने आने वाले लोगों को अच्छे स्वास्थ्य का लाभ मिले।
हरदा नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि कोरोनावायरस के कारण भारत सरकार के निर्देशानुसार ऐसे स्थान जहां पर अधिक संख्या में लोग एकत्रित होते हैं उन्हें बंद कर दिया गया था और कोरोनावायरस चलते नेहरू पार्क भी बंद था किंतु सरकार के प्रयास से कोरोनाकाल में स्थिति को सामान्य स्तर पर लाया गया और कोरोनावायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए वैक्सीन की तैयारी भी कर ली गई। और देश की जनता को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अच्छे स्वास्थ्य की और स्वास्थ्य की सुरक्षा की सौगात भी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा हरदा नगर की जनता एवं नेहरू पार्क में आने वाले नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने अच्छे स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें पार्क उनके मनोरंजन के लिए शुरू किया गया है अपने अच्छे स्वास्थ्य और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए शासन के दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन करें मास्क लगाएं हाथों को सेनीटाइज करते रहें। और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।...मुईन अख्तर खान