बुरहानपुर(मेहलका इकबाल अंसारी) आम आदमी पार्टी ने जहां आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है, वही बदलते राजनीतिक समीकरण के तहत संपूर्ण मध्यप्रदेश में कृषि उपज मंडी समिति के हितों की लड़ाई लड़ने वाले कद्दावर नेता ठाकुर संतोष दिक्षित की धर्मपत्नी शिक्षाविद एवं डॉ जाकिर हुसैन स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के साथ राजनीति में पदार्पण कर लिया है।
आम आदमी पार्टी बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष रियाज फारूक़ खोकर ने बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव पूरी ताकत से लड़ने जा रही है। इसी की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी जिसमें चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई एवं आगामी कार्य योजना पर निर्णय लिया गया
जिला अध्यक्ष ने बताया कि श्रीमती प्रतिभा ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वच्छ राजनीति से जुड़ने पर स्वागत किया गया
श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह ठाकुर ने समस्त कार्यकर्ताओं से वार्ड स्तर पर आम जनमानस से मिलने एवं आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा इसी योजना को बुरहानपुर में लागू कर आम आदमी के सुख सुविधा का ध्यान रखा जाएगा
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ सुरेश चोकसे, वसंता पाटिल, अब्दुल गनी,मोहम्मद आसिफ अंसारी,निलेश बावसकर,मोंटू सन्यास,शरीफ शालीमार,सादिक अखतर, मोहम्मद नईम केबल वाला,सिद्दीक अखतर,मोहम्मद आरिफ, मजहर हुसैन,मुल्ला शब्बीर हुसैन,सगे भाई, प्रकाश मौरे एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। राजनैतिक पंडितों के अनुसार श्रीमती दीक्षित आम आदमी पार्टी से जुड़कर महापौर पद की सशक्त दावेदारी भी कर सकती हैं।