बुरहानपुर। मध्यप्रदेश शासन की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने सोमवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से भेंट की।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री चिटनिस ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से चर्चा करते हुए कहा कि संपूर्ण मध्यप्रदेश से सफाई कार्य से आउटसोर्सिंग (ठेका पद्धति) बंद हो। जिस पर श्री सिंह ने तत्काल ही संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर चर्चा करते हुए संपूर्ण मध्यप्रदेश से सफाई कार्य से आउटसोर्सिंग (ठेका पद्धति) बंद करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस एवं मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री इंजी. सूरज खरे विगत दिनों से इस कार्य में लगे थे।
भेंट के दौरान धरम सौदे, अंकित मैना, रूपेश कछवाये, नितिन डुलगुज, नितिन डागोर उपस्थित थे। सभी ने श्रीमती चिटनिस का बारम्बार आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।