झाबुआ से संवाददाता दशरथ सिंह कट्ठा...
झाबुआ - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश मैं पेट्रोल डीजल गैस की बढ़ती कीमतों व केंद्र व राज्य सरकार के उदासीन रवैए को लेकर 20 फरवरी को आधे दिन का बंद आयोजित था नगर की जनता वह व्यापारी गणों का इस आह्वान पर पूर्ण रुप से समर्थन मिला
जिसकी वजह से प्रातः से ही सभी प्रतिष्ठान संपूर्ण नगर के बंद रहे और महंगाई के विरोध में स्वेच्छा पूर्वक एवं कांग्रेस द्वारा 1 दिन पूर्व ही पूरे नगर में मुनादी कर नगर की जनता एवं व्यापारियों से आधे दिन बन्द रखने का आग्रह किया गया था जिसका पूर्ण रूप से कांग्रेस को सहयोग प्राप्त हुआ प्रातः काल से ही युवा कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता गण दुपहिया वाहनों पर कांग्रेस पार्टी के झंडे व नारेबाजी करते हुए भ्रमण करते रहे
नगर में इक्का-दुक्का दुकान मालिक जिनकी आधी खुली हुई पाई गई उन्हें भी विनम्रता पूर्वक आग्रह करके बंद करवाने में लगे रहे दोपहर 1:00 बजे समस्त कांग्रेस जन बस स्टैंड स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर एकत्रित होकर नगर के प्रमुख मार्ग पर निकले।