खिरकिया। नगर से नर्मदा परिक्रमा के लिए रवाना हुए परिक्रमावासियों का लौटने पर राठौर समाज द्वारा फूल माला श्रीफल से स्वागत किया गया।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तोताराम राठौर, युवा राठौर ब्लॉक अध्यक्ष किशोर राठौर, पूनम राठौर, सुरेश शांतिलाल राठौर, महेश सेट, पंकज राठौर, अंकित मोदी,दीपक राठौर,विक्की राठौर, हेमन्त राठौर, प्रकाश राठौर,अनुज राठौर, मनीष राठौर, टीटू राठौर, रविन्द्र सलूजा, लाडी भाटिया, डॉ. उमेश शुक्ला, मोहन तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।