शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती सांसद श्री नंदकुमार चौहान को देखने पहुँचे, चिकित्सकों से स्वास्थ्य की जानकारी ली

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती खंडवा लोकसभा सांसद श्री नंदकुमार चौहान को देखने गए। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर भी थे

। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम से बातचीत कर श्री नंदकुमार चौहान के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान और केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने श्री नंदकुमार चौहान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

गौरतलब है कि सांसद श्री नंदकुमार चौहान की कोविड-19 उपरांत हुई जटिलताओं के कारण हालत नाजुक होने पर भोपाल से एअर एंबुलेंस द्वारा मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था। इसके पहले मध्यप्रदेश सरकार ने इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स से विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम भोपाल बुलाई थी। चिकित्सकों की सलाह पर सांसद श्री नंदकुमार चौहान को मेदांता हॉस्पिटल रेफर किया गया था।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...