बुरहानपुर- डॉ सी वी रामन विश्विद्यालय के काउंसेलिंग केंद्र में कल एक साहित्यक गोष्ठी का आयोजन विश्विद्यालय के उपकुलसचिव लुक़मान मसूद की अध्य्क्षता में हुआ
जिसमें शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकारों एवं कवियों ने कविता पाठ किया जिसमें श्री . संतोष परिहार ,श्री संदीप शर्मा, ठाकुर वीरेंद्र सिंह चित्रकार ,गीतकार डॉ रमेश चंद्र शर्मा धुआंधार ,हास्य कवि श्री श्याम ठाकुर, दोहा कार श्री कैलाश जयवंत ,हरीश सिसोदिया , मोहित शर्मा,किशोर तिवारी वैभव घौड़के, हास्य व्यंग.ने अपनी रचना सुना कर श्रोताओं का मन मोह लिया।कार्यक्रम मे श्री रिज़वान अंसारी,तफज्जुल भाई, रिज़वान खान,.विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा निर्मल ने किया।