खिरकिया।राजस्व विभाग ने गुरुवार को शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर फसल बोने वाले दो अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की है।मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन पर खेती कर रहे थे।राजस्व विभाग ने पहले इन दोनों को नोटिस दिया था,
लेकिन दोनों ने सरकारी नोटिस को गम्भीरता से नहीं लिया था।गुरुवार को राजस्व विभाग के अमले ने खिरकिया शहर में कुड़ावा रोड पर स्थित शासकीय मूमि खसरा नम्बर 283 रकबा 1.134 हेक्टेयर (शासकीय मद चरनोई) अतिक्रमणकर्ता मोहन पिता पन्नालाल बलाही की गेंहू की खड़ी फसल जप्त कर ग्राम कोटवार को सुपुर्दगी में दी गई।इसी तरह इसी रोड पर स्थित शासकीय जमीन खसरा नम्बर 272 रकबा 2.822 हेक्टेयर (शासकीय मद चरनोई)पर अतिक्रमणकर्ता श्यामलाल पिता धन्नालाल कौशल की गेंहू की खड़ी फसल जप्त की एवं ग्राम कोटवार को सुपुर्दगी में दी गयी।