शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

पंढरीनाथ भगवान की ज्योत का किया गया पूजन


खिरकिया। श्रीनाम सप्ताह के आयोजन के लिए लेकर जा रही पंढरीनाथ भगवान की ज्योत का पूजन किया गया। इस दौरान शंकरसिंह राजपूत, प्रदीप रिछारिया, महेंद्र सिंह खनूजा रेवाशंकर राजपूत अनील दरबार रज्जी चंद्रवंशी अशोक लुनिया संजय सोनी राकेश सिन्दा राजदीप शर्मा सोनू तिवारी सुनील निलोसे ने पूजन किया।


यह ज्योत समीपस्थ ग्राम पिपलानी ले जायी जाएगी। श्रीनाम सप्ताह का लगातार बारहवां वर्ष आयोजन किया जाएगा। 14 फरवरी से प्रारंभ होकर समापन 15 फरवरी सोमवार को किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पिपलानी के कंचन राठौर, सूरजसिंह राठौड़, भागवतसिंह राठौड़, मांगीलाल लोवंशी, अशोक यादव मनोज यादव, सियाराम राठौड़ राजू यादव, नारायण गिनारा, मुकेश गिनारा काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...