मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

ग्राम दाहिंदा में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण की शिकायतों पर कार्यवाही नहीं हो रही है


देड़तलाई खंडवा राजमार्ग पर बसे गांव दाहिंदा में ग्राम पंचायत कार्यालय के पास पंचायत की अधिपत्य में जहां बाजार हाट लगता है की भूमि खसरा नंबर 64 पर 0.007 हेक्टेयर जमीन पर स्थानीय निवासी श्रवण सराठे ने कब्जा किया हुआ है इस अवैध कब्जे और उस पर निर्माण कार्य के लिए गांव के ही नानकु सखाराम पिछले 2 साल से शिकायतें कर रहे हैं


नानकु ने बताया कि वर्ष 2019 से मैं इस अवैध कब्जे की शिकायत कर रहा हूं लेकिन इस पर कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है उन्होंने बताया कि आदिवासी बहुल क्षेत्र है और आदिवासी भूमि को गैर आदिवासी लोगों को बेचने के लिए प्रतिबंध भी लगा हुआ है इसके बावजूद भी क्षेत्र में आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी खरीदकर नामांतरण करवा रहे हैं इस व्यवसायिक प्रयोजन पर प्रतिबंध के लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आवेदन किया था

खंडवा अमरावती हाईवे पर मानसिंह पिता तुलिया द्वारा श्रवण सराठे को अपनी जमीन बेचना और श्रवण द्वारा खरीदी हुई जमीन के बगल वाली शासकीय जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करना इस पर कार्यवाही ना कर सरपंच मनमोहन पर पंचायत के अधिपत्य की भूमि पर श्रवण से रुपए लेकर कार्यवाही नहीं करने देना जैसी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन, लोकायुक्त भोपाल, जनसुनवाई ओर कलेक्टर को कर चुका हूं

पिछले माह जनवरी में जनपद पंचायत खकनार से एक लेटर मिला था उसमें यह लिखा था कि राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी द्वारा मौका मिलान कर खसरा नंबर 64 की 0.007 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माण कार्य पाया गया उक्त निर्माणाधीन मकान का कार्य बंद करवा कर कार्यवाही की जानकारी से अवगत करवाया था इसमें काम बंद तो नहीं हुआ लेकिन निर्माण कार्य को और ज्यादा गति मिल गई है

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...