सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

मादक पदार्थ माफियाओं के विरूद्ध शिवसेना ने दिया ज्ञापन*


बुरहानपुर (मेहलका  इकबाल अंसारी) शिवसेना के इंदौर संभाग के अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा के नेतृत्व में शिवसेना की ओर से मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन बुरहानपुर के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया। 


प्रेषित ज्ञापन में शिवसेना ने आक्रोश व्यक्त किया है। शिवसेना के ज्ञापन के अनुसार जिले में पुलिस ने एम डी ड्रग्स जिसकी कीमत देड़ करोड़ रुपये आंकी गई है, के साथ समाज विरोधी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है परन्तु इनके विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने की बजाय निर्दोषों को प्रताड़ित कर उनकी रोजी रोटी छीन ली | मकान दुकान तोड़ फोड़ दिए और राजनीति रसूख के दबाव में मूल अपराधियों को बचाने की कवायद हो रही है | 

      शिवसेना इंदौर संभाग प्रमुख आशीष शर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए स्पष्ट चेताया कि अगर प्रशासन निष्पक्ष पारदर्शिता पूर्ण निर्विघ्न कार्यवाही नहीं करेगा तो शिवसेना सड़क पर उतरने को मजबूर होगी।

       उपरोक्त संदर्भित ज्ञापन राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के द्वारा जिला प्रशासन के नाम दिया गया | इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख अशोक कोली , महासभा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुगंधी , इंद्रजीत सोनी , आनंद विश्वकर्मा , बाल्या महाराज सहित शिवसैनिक साथियों ने उपस्थिति दर्ज कर विरोध प्रकट किया।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...