हरदा । हरदा जिले में लगातार अपनी सेवाओं के माध्यम से मानव सेवा को तत्पर समाजसेवीका श्रीमती रश्मि बंसल हरदा डॉक्टर रविन्द्र कुमार कुशवाहा हरदा तथा समाजसेवी सैय्यद अख्तर अली सिराली को सराहनीय सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्मानित किया जा रहा है।
विश्वमानवाधिकार परिषद संगठन व्दारा 22 फरवरी 2021 को उर्दू अकादमी भवन में अपने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें हरदा जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. एम आर अंसारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय संगठन सचिव मुईन अख्तर खान ने बताया कि इस सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्य के अलावा सामाजिक क्षेत्र में लगातर अपनी सेवाओं से आमजन की समस्याओं को शासन प्रशासन तक का कार्य करते रहे हैं वह लोग भी प्रोग्राम में प्रतिभाग कर सकते हैं ।जानकारी देते हुए डॉक्ट्रर एम आर अंंसारी ने बताया कि । लखनऊ मे होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अवार्ड सम्मान समारोह 22 फरवरी2021 के कार्यक्रम मे शासकीय नियमानुसार कार्यक्रम रहेगा