खिरकिया। थाना छीपाबड़ में नए टीआई सुनील यादव होंगे। गुरूवार को उन्होने थाने में आमद देते हुए चार्ज ग्रहण किया।
पूर्व में पदस्थ महिला टीआई ज्ञानू जायसवाल को पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र हरदा भेजे जाने के बाद सुनील यादव को थाने की कमान सौंपी गई। नवागत टीआई ने गुरूवार को थाने पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।