बुरहानपुर(मेहलका इकबाल अंसारी) भारत सरकार के विज्ञान प्रसार एवं साइंस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल गणपति नाका बुरहानपुर में आयोजित चार दिवसीय प्रकृति अध्ययन शिविर के समापन अवसर पर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, वही विशेष अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के राजकुमार मंडलोई,अखिलेश जयसवाल सिटी मिशन मैनेजर ,श्रीमती संध्या वर्मा सचिव साइंस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश, डॉ सुनील दुबे कंसल्टेंट साइंटिस्ट उदयपुर ,बीएल मलैया विज्ञान संचारक (इटारसी) ,श्रीमती जागृति शर्मा विज्ञान संचारक इंदौर उपस्थित रहे।
चार दिवसीय शिविर में बच्चों द्वारा सीखी गई सभी गतिविधियों की प्रदर्शनी आयोजित की गई । मुख्य अतिथि एवं निगमायुक्त बुरहानपुर भगवान दास भूमरकर ने बच्चों द्वारा किए गए कार्य की खूबसूरत अंदाज में सराहना करते हुए कहा बुरहानपुर की बायोडायवर्सिटी के विकास में आप सभी की मदद की आवश्यकता है और निश्चित ही बुरहानपुर इस क्षेत्र में प्रगति करेगा। अपने संबोधन में निगम आयुक्त ने बुरहानपुर को ऐतिहासिक बनाने में एवं स्वच्छता में नंबर वन पर लाने पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला एवं इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को उन्होंने स्वच्छता की एवं महिलाओं के सम्मान की शपथ दिलाई तथा शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं से लाभ उठाने का आव्हान भी किया।
सभी प्रतिभागियों को प्रकृति अध्ययन में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा किट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेहरु मांटेसरी प्राचार्य सिस्टर ज्योतिष,इच्छापुर स्कूल महेश पातूरीकर, लोकेश भावसार सहित 15 स्कूल के प्रतियोगियों ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल बुरहानपुर की संचालिका श्रीमती आस्था राय ने तुलसी के पोधे देकर किया गया।कार्यक्रम का संचालन खंडवा से पधारी श्रीमती हेमलता पालीवाल(जिला समन्वयक) द्वारा किया गया। इस अवसर पर निमाड़ वैली स्कूल की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल के संचालक नूरुद्दीन काजी ने आभार प्रदर्शित किया।