पुलिस थाना सिराली के अपराध क्रमांक 41/20 धारा 354,323,506 एस. सी./एस. टी. एक्ट तथा 7/8 पोस्को एक्ट मामले मे आरोपी जुबेर पिता अमजद निवासी सिराली को भेजा जेल विशेष लोकअभियोजक सुखराम बामने ने बताया की
नाबालिक पीड़िता हेंडपम्प पर पानी भर रही थी तभी आरोपी आया और पीड़िता को पकड़ कर चुम लिया और बोला की यह बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा पुलिस थाना सिराली ने आरोपी को गिरफ्तार कर विशेष न्यायलय मे पेस किया था न्यायलय ने न्यायिक हिरासत मे जेल भिजवा दिया |